NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पांच किशोरों को बाल सुधार गृह लेकर सीवान जा रही कैदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा हुआ। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि और दो बाइक सवार युवक घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास एनएच-531 की है। मृतक की शिनाख्त उमेश सिंह के रूप में की गयी है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का जिगना निवासी थे।
बताया जा रहा है कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद कैदी वाहन से शुक्रवार शाम पांच किशोरों को सीवान बाल सुधार गृह ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जब वाहन मीरगंज के जिगना ढाला के पास पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के दौरान कैदी वाहन हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में एक मोटर साइकिल सवार 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज एक लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
वहीं कैदी वाहन से बाइक सवार अधेड़ की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच-531 को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास परिजनों ने हंगामा किया। मृतक के आश्रित को सरकारी स्तर पर मुआवजा और कैदी वाहन के चालक पर कार्रवाई करने की मांग की। सड़क जाम के बाद एनएच-531 गोपालगंज-सवान सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। मौके पर मीरगंज पुलिस सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को जाम हटाने की कोशिश की। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि मौत होने के बाद पुलिस जांच करने के लिए भी नहीं पहुंची। परिजनों ने कैदी वाहन के चालक की लापरवाही की वजह से हादसा होने का आरोप लगाया है।
गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट