NEWSPR डेस्क। लंबे अरसे के बाद अब एकबार फिर से शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. लॉकडाउन के दौरान शहर के अधिकतर हॉस्टलों में ताला लटक गया था. कोचिंग संचालक और हॉस्टल संचालक काफी परेशान चल रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य होने लगा है. इसी क्रम में 1 जनवरी 2021 को शहर के पॉश इलाका नया टोला में प्रिया गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ किया गया.
हॉस्टल संचालक सोनू सुमन ने बताया कि कोविड 19 के दौरान सबकी स्थिति खराब हो गई थी. अब धीरे-धीरे हमलोगों की स्थिति सामान्य हो रही है. आज हमलोगों ने प्रिया गर्ल्स हॉस्टल के नाम से नया टोला गुरुद्वारा लेन में हॉस्टल का शुभारंभ किया है. जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
हॉस्टल में सुरक्षा के मद्दे नजर 24 घण्टे गार्ड तैनात रहेंगे. क्योंकि अधिकतर लड़कियों के पैरेंट्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है. तो वहीं खाने-पीने से लेकर रहने सहने तक सब कुछ वेल मेंटनेंस है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…