NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सीटीएस के प्रांगण में बैंक ऑफ इंडिया नाथनगर शाखा द्वारा प्रशिक्षित सिपाहियों के बीच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सीटीएस में जितने भी प्रशिक्षक सिपाही हैं उनके लिए बैंक से आधारित जितनी भी त्रुटियां होती हैं जितनी भी परेशानियां होती हैं उस से कैसे निजात मिले इसके लिए यह विशेष कार्यक्रम था, साथ ही बैंक ऑफ इंडिया लोगों के लिए विशेष क्या लाभ देने के लिए तत्पर है इस पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री अमित कुमार (मुख्य कवायद अनुदेशक ),श्री अनुरंजन कुमार बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, श्री राजेश कुमार एवं शाखा प्रबंधक श्री अमित रंजन उपस्थित थे! कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने सभी उत्पाद के बारे में विस्तृत रूप से सभी प्रशिक्षित सिपाहियों के साथ जानकारी साझा किया। बैंक ऑफ इंडिया के इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि हमारे बैंक के सारी अच्छी बातों को आप जाने और इसका पूर्णरूपेण लाभ उठाएं! इस कार्यक्रम में सैलरी अकाउंट ,गृह ऋण, वाहन ऋण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री अहमद हुसैन ने किया।