गया में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: जिलाधिकारी और एसपी ने किया अस्पताल का निरीक्षण, सुरक्षा के लिए तैयारियां पूरी

Patna Desk

बिहार के गया जिले मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 13 फरवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान गया आगमन को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर एसएम त्याग राजन और एसपी आनंद कुमार ने प्रभावती अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में कुल 1437 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवम शिलान्यास रखेंगे उन्होंने बताया कल 64 करोड़ की लागत से अस्पताल तैयार की जा रही है जिसके तहत प्रथम चरण में 29 करोड़ की लागत से अस्पताल बनाई गई है वहीं सुरक्षा को लेकर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है आने जाने के लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है.

Share This Article