शराबबंदी की खुली पोल! हाजत में शराब पार्टी, पियक्कड़ों ने अपना वीडियो बनाकर एएसपी को भेजा, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पियक्कड़ों ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। पहले थाने के हाजत में शराब पार्टी की, फिर जब सुरूर चढ़ गया तो पुलिस से पंगा लेने का मन बना लिया। शराब पार्टी का वीडियो बनाया और पटना एएसपी के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया। इसके बाद तो फोन घंटियां घनघनाने लगी। आनन-फानन में आबकारी विभाग के हाजत में छापा डाला गया। शराब पीते पांच कैदी पकड़े गए। वहां चखना से लेकर पानी का इंतजाम था। ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

हाजत में शराब की नदी!
जिनके कंधे पर शराब मुक्त बिहार बनाने की जिम्मेवारी है, उन्हीं के हाजत में शराब की नदी प्रवाहित हो रही थी। अबाकरी विभाग के हाजत में शराब पीते पांच कैदी को एएसपी पालीगंज ने पकड़ लिया। यही नहीं कैदियों को शराब मुहैया कराने के आरोप में दो सिपाहियों को भी एएसपी टीम ने पकड़कर थाने लाई।

कैदियों ने ही भेजा वीडियो
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी को आबकारी के हाजत में शराब पीते कैदियों का वीडियो मिला। इसके आधार पर एएसपी अवधेश किशोर दीक्षित ने नगर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाई। आबकारी विभाग के स्थानीय थाने की हाजत में छापेमारी कर शराब पीते पांच कैदियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वहां ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल को भी लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

5 कैदी और 5 लीटर शराब
पियक्कड़ों के पास से दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया। इतना ही नहीं नगर थाने की पुलिस ने आबकारी थाने के बैरक से पांच लीटर देशी शराब भी बरामद कर थाने ले आई। इस मामले पर एएसपी ने बताया कि शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए बिक्रम निवासी कुंदन कुमार और चंदन कुमार, मंझौली निवासी रामजी मांझी और संजय मांझी और ललाभदासारा निवासी शहंशाह अंसारी आबकारी विभाग के हाजत में भी शराब पीते पकड़े गए।

बाकियों पर भी गिरेगी गाज
शराब पीने के जुर्म में आबकारी विभाग के हाजत में बंद पांचों कैदियों में से एक ने हजात में शराब पीते अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और एएसपी को भेज दिया। इस बात का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि संबंधित विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

Share This Article