बिहार में शराबबंदी पर बवाल मच गया है.सिवान में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है. जिसको लेकर आज मधनिषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने इसका जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया. बता दे कि शराबबंदी से हुई मौत पर अब जदयू के मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.
ऐलान करते हुए उन्होने कहा कि शराबबंदी के बाद जो भी शराब बेच रहा है उसे पर कड़ी करवाई होगी,सीसीए तक लागू हो जाएगा वही मंत्री जी ने कहा कि शराबबंदी फेल नहीं है लेकिन जिस तरह सिवान में शराबबंदी से लोगों की मौत हुई है उसका जवाब कौन देगा वही मंत्री रत्नेस सदा ने कहा कि जो शराब बंदी के बावजूद इस मामले में लिप्त है उनपर कड़ी करवाई होगी. जिस तरीके से सिवान में जहरीली शराब से मौत हुई है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. उन पर सीसीए लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.