सरस्वती पूजा में स्टेज पर उड़ी शराबबंदी की धज्जियां, ठुमके के साथ बनते रहे पैग, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस प्रशासन के दावों के पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पूजा समिति द्वारा बारबालाओं के साथ जमकर ठुमका लगाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का है। वीडियो में सरकार के शराबबंदी की भी धज्जियां उड़ायी जा रही है।

वीडियो में स्टेज पर बैठे युवक खुलमखुला शराब का पैग बनाते नजर आ रहा है। साथ ही अश्लील गानों पर खूब रुपया भी लुटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पताही थाना के बेलही राम पंचायत के बेलहिराम गांव का है ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article