भागलपुर मध्यनिषेध थाना, सदर भागलपुर के द्वारा वाहन जाँच के क्रम में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर बाजार के पास एक टेम्पु की तलाशी ली गयी, तलाशी के क्रम में दो प्लास्टिक के बोरे एवं ड्राईबर के सीट के नीचे बने तहखाना से 200 एम०एल० क्षमता वाले पाउच में भरा हुआ मशालेदार देशी शराब 867 पीस, कुल 173.4 ली० बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 52,020 रूपया है।
कार्रवाई के क्रम में अभियुक्त का नाम 1. राम कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-प्रभु पासी, सा०-दारे, थाना-पोरिया, जिला-गोड्डा (झारखंड)।
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ ASI, बालकेश्वर राम, एवं मद्यनिषेध सिपाही तथा गृहरक्षक बल के जवान शामिल थे।
मध्यानिषेध विभाग, भागलपुर के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाया जा सके।