NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को सुचारु रूप से लागू करने के लिए सरकार हर कदम उठाने को तैयार है. लेकिन शराब तस्कर शराब बंदी को विफल करने में लगे हुए है. और यही वजह है की आये दिन बिहार में शराब बरामद हो रहा है. और साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मद्द निषेध टीम और वैशाली पुलिस की सयुक्त कार्रवाई करते हुए वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक ट्रक से करीब 50 लाख का विदेशी शराब जब्त किया गया।
इस दौरान पुलिस ने 6 शराब कारोबारी को 5 पिकअप के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है की गुप्त सूचना के आधार पर मद्द निषेध पटना और वैशाली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए ये सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार औधोगिक थाना क्षेत्र के औधोगिक इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर मद्द निषेध की स्पेशल टीम और औद्योगिक थाना की पुलिस बल ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 12 चक्का वाली एक ट्रक में तहखाना बनाकर 716 कार्टून विदेशी शराब रखा गया था। इनकी कीमत 50 लाख से अधिक की आंकी जा रही।