अररिया में प्रस्तावित फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे परियोजना का विरोध, लोगों ने रूट बदलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया शहर के ओमनगर में प्रबुद्धजनों की बैठक में प्रस्तावित फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे परियोजना से नागरिकों की सुरक्षा संकट की संभावना जताते हुए विरोध जताया गया। सरकार व नेशनल हाईवे के अधिकारियों से मांग की गई कि एक्सप्रेस हाइवे को शहर के घनी आबादी होकर ले जाने की बजाय बायपास बनाकर ले जाया जाय। इस संबंध में सर्वसम्मति से तीन सूत्री प्रस्ताव भी पारित किये गये। साथ ही प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए नागरिक सुरक्षा समिति का भी गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भास्कर कुमार ने की। बैठक में यह मांग की गई कि प्रस्तावित फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे अररिया शहर के मध्य नहीं बनाया जाय। इस निर्णय को नेशनल हाईवे के अधिकारियों, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया।

Share This Article