अररिया में भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च, जिला पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ भाकपा माले ने विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च शहर के बस स्टैंड से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर पहुंचा। जहां मार्च सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अररिया जिले में गरीब दलितों और शोषितों पर लगातार हमला हो रहा है। लेकिन प्रशासन समय रहते निदान नहीं निकाल रही है। इसलिए हमारी पार्टी एक दिवसीय धरना के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देने आयी है। हम राज्य सरकार एवं प्रशासन से मांग करते है कि गरीब दलित शोषित परिवारों को न्याय दिलाये। धरना के बाद एक शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article