विधानसभा में ‘कश्मीर फाइल्स’ का विरोध, विपक्ष ने फाड़ा फिल्म का टिकट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा में एक बार फिर कश्मीर फाइल्स का मुद्दा उठा। विपक्ष ने फिल्म को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा की कार्यवाही को 2:00 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

दरअसल, सरकार ने आज सभी विधायकों को फिल्म कश्मीर फाइल्स का टिकट मुहैया कराया था। सरकार विधायकों को फिल्म देखने के लिए मूवी टिकट दे रही थी लेकिन भाकपा माले के विधायकों को सरकार की यह पहल रास नहीं आई और उन्होंने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा रहा है और किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधानसभा में विधायकों को फिल्म का टिकट दिया जा रहा था तो आरजेडी के विधायकों ने इसे लेने से इनकार कर दिया जबकि भाकपा माले के विधायकों ने टिकट तो लिया लेकिन विधानसभा में इस फिल्म के टिकट को फाड़ कर अपना विरोध जता दिया। माले के विधायक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन के वेल में पहुंच गए और उन्होंने फिल्म का विरोध जताते हुए मूवी टिकट को फाड़ दिया।

भाकपा माले के विधायकों के विरोध और वेल में हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा काफी नाराज दिखे। उन्होंने विधायकों को पहले स्थान पर आने का प्रयास किया लेकिन जब भाकपा माले के विधायक नहीं माने तो उन्होंने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।  स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि फिल्म के विरोध को लेकर इस तरह का बर्ताव विपक्षी विधायकों की तरफ से सदन में ठीक नहीं है।

Share This Article