NEWSPR डेस्क। बिहार के दरभंगा जिले में रविवार तड़के शराब माफिया ने एक पेट्रोल पंप के निजी सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के कमतौल थाना अंतर्गत माधोपट्टी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रात की ड्यूटी कर रहे प्रमोद पासवान के रूप में हुई है। प्रमोद अपनी रात की ड्यूटी पर था, रविवार की तड़के करीब 2 बजे एक पिक-अप वैन पेट्रोल पंप पर आई, जिसके पीछे दो बाइक सवार थे। जैसे ही बाइकर्स ने पेट्रोल पंप पर अवैध शराब के कुछ डिब्बों को उतारना शुरू किया, पासवान ने अनलोडिंग पर आपत्ति जताई। उसने कहा कि वह अपने पेट्रोल पंप पर अवैध सामग्री को उतारने की अनुमति नहीं देंगा। अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की ढुलाई, बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
पुलिस ने कहा कि पासवान, जो पहले गांव के चौकीदार के रूप में काम करता था, ने शराब से भरे डिब्बों को उतारने का विरोध किया। इसके बाद कहासुनी हो गई, जिसके बाद बाइक सवारों में से एक ने उसे करीब से गोली मार दी। गोलियों की आवाज और हल्ला-गुल्ला सुनकर कुछ स्थानीय ग्रामीण पेट्रोल पंप पहुंचे। लेकिन तब तक बाइक सवार शराब से भरी पिकअप वैन और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। कुछ ही मिनटों में प्रमोद के पुत्र और गांव का चौकीदार राहुल पासवान भी मौके पर पहुंच गया और घायल पिता को DMCH ले कर पहुंचा। डॉक्टरों ने वहां प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और शराब से लदी पिकअप वैन के साथ हमलावरों की छोड़ी गई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से दो फायर किए गए कारतूस के खोखे भी बरामद किए। फोन पर संपर्क करने पर, दरभंगा के एसएसपी आकाश कुमार ने रविवार को टाइम्स न्यूज नेटवर्क को बताया कि पुलिस मृतक के परिवार की ओर से उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही थी, ताकि दो शराब तस्करों को पकड़ा जा सके।