पंजाब में इस आतंकी संगठन मॉडयूल का भांडाफोड़, जरनैल सिंह भिंडरांवाला के भतीजे गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का पंजाब पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। पंजाब की कपूरथला पुलिस ने संगठन के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 टिफिन बम, 5 हथगोले, 1-1 बॉक्स डेटोनेटर, 2 ट्यूब में आरडीएक्स, एक 30 बोर पिस्तौल, 2 मैगजीन, 4 ग्लॉक पिस्टल मैगजीन, 1 उच्च विस्फोटक पीले तार, 3.75 लाख भारतीय मुद्रा, 14 पासपोर्ट, दो एसयूवी- फोर्ड एंडेवर और मोहिंद्रा एक्सयूवी बरामद हुए हैं। बता दें कि आरोपियों में जरनैल सिंह भिंडरांवाला के भतीजे जसबीर सिंह रोडे का बेटा गुरमुख सिंह भी शामिल है।

वहीं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान, यह खुलासा हुआ कि उनके पास से बरामद पिस्तौल हथियारों की एक बड़ी खेप का हिस्सा थी जिसे पिछले कुछ महीनों में ड्रोन द्वारा सीमा पार भेजा गया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि खेप का एक बड़ा हिस्सा जालंधर के गुरमुख सिंह ने छिपाया था।

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह खेप आईएसआईएफ और आईएसवाईएफ सहित पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों ने पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के निरंतर प्रयासों के तहत भेजी थी। आतंकी पंजाब में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और शांति भंग करने की फिराक में थे।

Share This Article