रेल हादसा: पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन टकराई, छह पहिए पटरी से उतरे।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: बहुत बड़ी खबर आ रही है. ओडिशा के संबलपुर डिविनजन में तड़के पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हाथी के टकराने से हुआ. हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे अचानक रेल ट्रैक पर हाथी आ धमका, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए. गनीमत की बात ये रही कि ट्रेन में सवार यात्रियों और लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई है. सभी सुरक्षित हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने घटना की आधिकारिक पुष्टि की है.

 

गौरतलब है कि पुरी सूरत एक्सप्रेस एक सुपर फ़ास्ट ट्रेन है. जो ओडिशा के पुरी और गुजरात के बीच में चलती है. इस ट्रेन में 22 कोच हैं. हादसे के बाद आलाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

 

Share This Article