NEWSPR डेस्क। पूर्णिया कसबा नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 स्थित यवनपुर गांव के आदिवासियों कि लाल कार्ड से प्राप्त तकरीबन 47 एकड़ जमीन जिस पर आदिवासी पिछले 25 वर्षों से न सिर्फ घर बनाकर रह रहे हैं बल्कि खेती करते आ रहे है। उस जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा हड़पने की साजिश रची जा रही है।
बता दें कि गुरुवार को यवनपुर गांव के आदिवासियों ने एक स्वर में कहा कि जिस जमीन पर वह 25 वर्षों से रह रहे हैं खेती करते आ रहे हैं। उस जमीन के लिए जान दे देंगे लेकिन जमीन किसी भी सूरत पर नहीं छोड़ेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज से 25 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा गांव के लोगों को जमीन बंदोबस्ती के तहत कुल 47 एकड़ जमीन दी गई थी। जिस पर वह दखल कब्जा कर रह रहे हैं। इस बीच गुरुवार को स्थानीय आदिवासियों को कुछ दबंगों द्वारा जमीन खाली करने की बात कही गई।
दबंगों का कहना था कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा जमींदार को बंदोंबस्ती की जमीन लौटा दी गई है। आदिवासियों ने बताया कि दबंगों द्वारा उसे जबरन जमीन खाली करने को कहा जा रहा है। साथ ही आदिवासियों ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उन लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। वही कस्बा के प्रभारी थाना अध्यक्ष बीडी उरांव ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों पर धारा 107 के तहत कार्यवाही कर रही है।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट