NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों की संख्या में छात्र कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस भीड़ में ज्यादातर छात्र बिना मास्क के मौजूद हैं।
बता दें कि यह वीडियो पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान स्थित विजय फिजिक्स कोचिंग सेंटर का है, जहां शिक्षकों ने फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा ना ही कोई और कोरोना के नियमों को पालन किया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां सरकार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कोचिंग संस्थान और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ कोचिंग संस्थान ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत कर कोरोना को आमंत्रित कर रहे है। जिससे शिक्षक अपने साथ-साथ छात्रों के सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे है। वहीं जब इस मामले को लेकर पूर्णिया सदर एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस कार्यक्रम की जब सूचना मिली तो पुलिस पहुंची थी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कार्यक्रम को बंद कर सभी भाग चुके थे।
पूर्णिया संवादाता पारस सोना