पूर्णिया में पांच सूत्री मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का रेल रोको आंदोलन, ट्रेन रोककर किया आक्रोश व्यक्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बबलू भगत के नेतृत्व में सोमवार को पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सुबह 10 बजे से पूर्णिया जंक्शन पर पूर्णिया सहरसा पैसेंजर ट्रेन को करीब आधा घंटा रोक कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।।

पूर्णिया पुलिस एवं रेल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाप कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को जाने दिया। पांच सूत्री मांगों में एमएसपी कानून लागू करना,खाद-बीज की किल्लत दूर करना,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा,वार्ड सचिव पद का स्थायीकरण और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुकम्मल सुरक्षा प्रदान करना था।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार किसानों के प्रति संजीदा नही है। अगर होती तो अब तक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ा कानून बना दिया जाता।राज्य सरकार कहने के लिए डबल इंजिन की सरकार है लेकिन विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लगातार अनसुनी की जा रही है जो विहारवासियों के साथ नाइंसाफी है।

वहीं, जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि गेहूं की खेती का समय समाप्त हो रहा है तो वही किसान बुवाई छोड़ खाद-बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं और पुलिसिया प्रताड़ना के शिकार हो रहे  है ,जो आज तक आजादी के बाद नही हुआ था। नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि दहशत के साये में घर-द्वार छोड़ छुपे हुए हैं तो दूसरी और धनपशु व बाहुबली जन प्रतिनिधियों की खरीद -फरोख्त कर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं।

हमारी मांग है कि इन जनप्रतिनिधियों को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराए ताकि जनमत की पवित्रता बरकरार रहे। यादव ने वार्ड सचिवों की नौकरी पक्कीकरण की मांग भी किया। उन्होंने  कहा कि अगर जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण नही हुआ तो जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article