NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में आज खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार ने धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल, पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार, अररिया, किशनगंज और कटिहार के डीएम समेत कई अधिकारी मौजूद थे । मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इस बार पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के किसानों के लिए 1 नवंबर से ही धान की खरीद शुरू कर दी गई है। ताकि किसानों को कम दाम पर बिचौलिए के हाथों धान नहीं बेचना पड़े। वही 48 घंटे के अंदर भुगतान का भी निर्देश दिया गया है ।
वहीं विभागीय सचिव विनय कुमार ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में धान क्रय की स्थिति काफी अच्छी है। किसानों को समय पर भुगतान भी हो रहा है ।उन्होंने कहा कि विभाग इन चारों जिलों का टारगेट बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में पाया गया कि इन चारों जिलों में मीलरों से भी पैक्सों को टैग कर लिया गया है । कई जगह मिलर धान का चावल बना कर भी एसएफसी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 95% लोगों का राशन कार्ड मिल गया है । इन लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में अनाज मिल रहा है।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…