बिहार में इस बड़ी लूट का मास्टरमाइंड खुद पीड़ित निकला, तीन गिरफ्तार और एक फरार, SP ने किया खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में बीते हफ्ता 18 लाख 50 हजार की लूट की गई थी। जिसका आज पुलिस ने खुलासा किया है। इस लूट का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि खुद पीड़ित मालिक है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी धनंजय चंद्र दास गुलाबबाग स्थित आशीष कुमार के आलोक इंटरप्राइजेज में कलेक्शन का काम करता था। वह रुपए कलेक्शन के लिए बनमनखी गया और वहां से कंपनी के 18 लाख 50 हजार रुपये कलेक्शन कर बाइक से पूर्णिया आ रहा था। माउंटजोन स्कूल के पास पहुंचने पर बाइक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लेकर बनभाग की तरफ भाग गए। घटना के दिन धनंजय चंद्र दास ने यह जानकारी अपने मालिक को दी थी। घटना 16 अप्रैल की है। जिसका खुलासा आज हुआ।

बता दें कि पुलिस ने लूट के 10 लाख 40 हजार रुपए बरामद कर लिया है। एसपी दया शंकर ने बताया कि धनंजय ने अपने दोस्त श्रीराम दास व तपन दास के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची। घटना वाले दिन बनमनखी से रुपए कलेक्शन करने के बाद श्रीराम दास व तपन दास को फोन कर बनभाग चौक आने के लिए कहा। जब बनभाग चौक पहुंचे तो धनंजय ने रुपये से भरा बैग अपने दोनों दोस्त को दे दिया और लूट की झूठी कहानी बनाकर अपने मालिक को फोन पर सूचना दी।

Share This Article