पूर्णिया विश्वविधालय में नामांकन गड़बड़ी को लेकर जाप के छात्रों का प्रदर्शन, ये है पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया विश्वविधालय मे छात्र के नामांकन अप्लाई करने में आईटी सेल द्वारा जो धांधली की गई। उसे लेकर छात्रों में काफी रोष है। जिसको देखते हुए जन अधिकार पार्टी के छात्र इकाई द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा नामंकन के लिए पिछ्ले वर्ष एवं इस वर्ष अप्लाई किया गया, उसके बाद भी छात्र का नाम मेरिट लिस्ट में ना आना यह एक सवालिया निशान है।

वहीं आज एक मामला सामने आया जिसमें प्राप्तांक प्रतिशत कम रहने के बावजूद भी छात्र का नामांकन हो गया और सैकड़ों छात्र ऐसे हैं जिसका प्राप्तांक प्रतिशत 60 प्लस हैं। उसके बाद भी हाथ का नामांकन ना होना पूरी तरह विश्वविधालय ओर आई टी सेल की अनिमियता को दर्शाता है। जिससे छात्र का पिछला साल तो बर्बाद हुआ यह साल भी होने वाला है। जिसको देखते हुए जन अधिकार पार्टी के छात्र इकाई द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध का अनिमियता का शिकार छात्र ने विरोध को मजबूती दी।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article