पूर्णिया : अपर समाहर्ता ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नशामुक्ति को लेकर अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता के द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रा ,एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड, शिक्षक, उत्पाद अधीक्षक सह मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी दीनबंधु, बिहार शिक्षा परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दिवा कांत झा तथा अन्य कई पुलिस पदाधिकारी नशा मुक्ति जागरूकता हेतु रैली में शामिल हुए। समाहरणालय से आर एन शाह चौक ,आस्था मंदिर के रास्ते जिला स्कूल में जाकर रैली का समापन हुआ।

छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरुक किया। “स्वास्थ्य ही धन है”, “नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार “,”शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे “,”हम सब ने यह ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है”,” महिलाओं का सपना साकार, नशा मुक्त हुआ बिहार “,”शराब छोड़ा ,मिली खुशी ,मुन्ना मुन्नी दोनों सुखी “,”नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सब की बदहाली”, “अपनी बिटिया करे पुकार ,पापा मदिरा है बेकार”, “मद्य निषेध हितकारी है ,बिटिया की बात प्यारी है” का नारा दिया। इनके उत्साह से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि बिहार से नशा का नामोनिशान निश्चित रूप से आने वाले निकट भविष्य में मिट जाएगा। एक्साइज ने मद्य निषेध से संबंधित शपथ दिलाया।

पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…

Share This Article