पूर्णिया में पटाखा जलाने के दौरान घर में लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, डेढ़ साल की बच्चे की मौत, परिजन की खुशियां मातम में बदली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के एक परिवार की दिवाली की खुशियां अचानक मातम में तबदील हो गई। खुश्कीबाग में दिवाली के दिन आग लगने से 5 घर जल गए। जिसमें डेढ़ साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कृषि फार्म झुग्गी बस्ती में पटाखे जलाने के बाद एक घर में आग लग गई। जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते ये आग और 2 घरों में फिर 3 और में लगी और पांचों घर झुलसने लगे।

इस आग में अमिर खान के घर में सो रहा उनका डेढ़ साल का बेटा मो. समीर झुलस गया। समीर घर का इकलौता चिराग था। पीड़ित ने बताया कि शादी के पांच साल बाद उसे एक बेटा हुआ था। वो भी आग में जल गया। जिससे इसकी मौत हो गई और इस परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। वह घर का इकलौता चिराग था जिसकी मौत से घरवाले सदमे में हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घर के आसपास बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी एक पटाखा अमिर खान के घर के अंदर घुस गया। इससे गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इससे अमिर के दो घर और सुरेन्द्र साह के तीन घरों में आग लग गई और देखते ही देखते पांच घर जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने से चारो ओर अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड वाले मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। यह हादसा बहुत बड़ा हो जाता यदि आग प जल्द काबू नहीं किया जाता तो हालांकि आग में झुलसने से एक मासूम अपनी जान गवा बैठा।

Share This Article