NEWS PR डेस्क। पूर्णिया में बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी के ख़िलाफ़ आम अवाम का गुस्सा फूट पड़ा है । अवाम ने मिलकर चेयरमैन का पुतला फूंक डाला । पुर्णिया के कस्बा स्थित मदरसा कलिमिया में उस वक़्त विरोध के सुर उठने शुरू हो गए जब चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी ने मदरसा की कमिट सहित मदरसा के हेड मौलवी मौलाना सहरयार को बर्खास्त कर दिया । इसके बाद से ही मदरसा कमिटी के साथ साथ आम अवाम का गुस्सा भी फूट पड़ा है । नेशनल हाईवे 57 पर चेयरमैन का पुतला फूंक कर सबने विरोध जताया है ।
आरोप है कि बीते 11 दिसम्बर को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी मदरसा पहुंचे थे । जहां किसी बात को लेकर हेड मौलवी से उनकी बहस हो गयी । यहां से लौटने के बाद ग्रामीण की शिकायत का हवाला देते हुए मदरसा कमिटी और हेड मौलवी को बर्खास्त कर दिया । जबकि इस मामले में अवाम ने चेयरमैन को किसी भी तरह की शिकायत करने के दावों को खारिज़ कर दिया है । आरोप ये भी है कि यही अवाम कमिटी बनाती है , जिसके पास किसी भी शिक्षक के बहाली और बरखस्तगी का अधिकार रहता है । चेयरमैन ने बिना किसी से ताल्लुक किए एक तरफा कार्यवाही की है ।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…