NEWS PR डेस्क। बिहार सरकार के आदेशानुसार नये वेरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार में नाईट कर्फ्यू लगा गया है। रात्रि दस बजे से सुबह 5 बजे तक, रात्रि आठ बजे तक बाजार खोलने का आदेश दिया है,जिम पार्क मंदिर 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद रहेगा साथ ही 8वीं तक के सरकारी व निजी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया गया। जिसको लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर बनमनखी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
बनमनखी एसडीएम नवनील कुमार व एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद, सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक किया तथा मास्क पहनने की अपील की गई। बनमनखी एसडीएम नवनील कुमार ने बताया आज बिना मास्क के पाये जाने पर 50 से 60 लोगों को जुर्माना किया गया है, साथ ही रात्रि आठ बजे तक दुकान खोलने का आदेश हैं। बिना मास्क के पाये जाने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बनमनखी एसडीएम ने कहा मेला पर रोक लगा दिया है लेकिन सरकार के गाईड लाईन की उड़ रही धज्जियाँ उड़ा रही ये तस्वीरे काफी है हजारों की संख्या में बिना मास्क के लोग मेले का आनंद लुप्त उठा रहे हैं। आदेश का नहीं हो रहा पालन।