बिहार के निजी विद्यालय में छात्र की बेहरहमी से पिटाई, आरोपी प्रिंसिपल हुआ फरार, 2 दिन बंदी बनाकर बुरी तरह प्रताड़ना देने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र को बंदी बना कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले के संज्ञान में आते ही सब हैरत में है। बनमनखी वार्ड नं 3 ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विवेकानंद यादव द्वारा युकेजी के छात्र आदित्य कुमार को बंदी बना कर रखने और बुरी तरह से उसकी पिटाई करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। वहीं मामला सामने आते ही आरोपी प्रिसिंपल फरार हो गया है। पीड़ित बच्चे की के मां मुन्नी देवी फरियाद बयान के आधार पर बनमनखी थाना में मामला दर्ज किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मैराज हुसैन दलबल के स्कूल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। मुन्नी देवी ने प्रधानाध्यापक और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि बच्चे का सिर फोड़ कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की गई है। साथ ही जातिसूचक शब्दों से उन्हें अपमानित किया गया। वहीं पीड़ित आदित्य कुमार ने बताया कि जह वह जब गेट से बाहर निकला तो उसे प्रिंसिपल द्वारा गाली देकर कहा गयाकि बाहर क्यों जा रहे, जिस पर उसने प्रिंसिपल से घर जाने की बात बोली। इसी पर प्रिंसिपल विवेकानंद यादव उसकी पत्नी और उसकी बेटी तीनों मिलकर उसे बुरी तरह से पीटने लगे और 2 दिन तक रूम में बंद करके रखा। बच्चे का आरोप है कि 2 दिनों तर उसे भूखे प्यासे रखा गया और खाना मांगने पर मुंह में लाठी कोचा गया। साथ ही उसे जान से मारने का प्रयास किया गया।

पीड़ित का मां ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले ही अपने दोनों बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलवाया था। उनके बच्चे से प्रिंसिपल बात नहीं करवा रहा थे जिस बीच छोटा लड़का किसी तरह स्कूल से भागकर घर आया और इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जब वह स्कूल आई तो प्रिंसिपल विवेकानंद यादव ने उसे बच्चे से मिलने नहीं दिया। फिर बाद में मां ने जबरदस्ती रूम खोलकर देखा तो पाया कि बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया है । बच्चे को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा।

पूर्णिया-संवाददाता-पारस सोना

Share This Article