पूर्णिया: पेट्रोल, डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर दिया धरना

Sanjeev Shrivastava


विक्रम सिंह, पूर्णिया

पूर्णिया: कांग्रेस की जिला अध्यक्ष इंदु सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना दिया गया। इस मौके पर श्रीमती सिन्हा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर मोदी सरकार जनता से जबरन वसूली कर रही है। लॉक डाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने देश के नागरिकों को असीम पीड़ा और परेशानी दी है। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक़्त में मुनाफाखोरी कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाला था, तब पेट्रोल पर 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगता था, वहीं अब छह सालों के अंदर ही पेट्रोल पर 23.78 रुपये और डीजल पर 28.37 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी गयी है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले छह वर्षों के अंदर भाजपा सरकार द्वारा डीजल पर 820 प्रतिशत और पेट्रोल पर 258 प्रतिशत की उत्पाद शुल्क की वृद्धि की गई है।

धरने में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, उपाध्यक्ष पवन कुमार साह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम अंसारी, युवा अध्यक्ष बंटी कुमार पोद्दार
आदि शामिल थे।

Share This Article