NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के सदर थाना अंतर्गत 20 नवंबर को गुलाबबाग में इमामी एग्रोटेक लिमिटेड के गोदाम में हुए लूट कांड का पुलिस नेखुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया की एसपी दयाशंकर के निर्देश पर एक पुलिस टीम ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। सदर थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार झा संतोष कुमार, जितेंद्र प्रसाद सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा।
कटिहार के सपनी हाट स्थित एक गोदाम के पास अभियुक्त के घर पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लूटे गये तेल का डब्बा और टीन जब्त किया। 15 लीटर वाले 181 प्लास्टिक का डब्बा और 15 लीटर वाले 80 टीन कुल 261 डिब्बा रिफाइंड आयल जब्त किया। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मुफ्फसिल थाना के मझुआ वार्ड नंबर 8 निवासी सागर चौहान का पुत्र राजू चौहान, सदर थान के तहत आइना महल निवासी मोहम्मद लइक का पुत्र मोहम्मद एजाज और कटिहार जिले के हसनगंज ओपी के सपनी निवासी बिंदेश्वर चोधरी के पुत्र शत्रुघ्न कुमार को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…