पूर्वी चंपारण : ढाका और केशरिया प्रखंड के पंचायतों के लिये डाले जा रहे वोट, भारी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मोतिहारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा चरण के लिये सुबह 8 बजे से मतदान का प्रक्रिया शुरू हो गया है। जिला के ढाका , केशरिया प्रखण्ड में वोट डाले जा रहे हैं। बूथों पर कड़ी सुक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। ज़िला प्रसासन और पुलिस की टीम हर जगह ड्यूटी पर तैनात है। वोट डालने के लिये सैकड़ो की संख्या में महिलाओ व पुरुषों की लगी लंबी कतारें लगी है। लोग कतारबद्ध होकर सुबह से ही मतदान कर रहे हैं। अपने काम से पहले लोग मतदान को तरजीह दे रहे हैं।

-ढाका प्रखंड के 23 पंचायतों में बने 332 मतदान केंद्र पर 1,81167 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 85833 पुरुष और 95313 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

– केसरिया प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में बने कुल 216 मतदान केंद्रों पर 125035 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 58125 पुरुष और 65807 महिला मतदाता हैं।

मोतिहारी से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट… 

Share This Article