वैशाली की सुप्रिया के गांव पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, बोली- नीतीश कुमार को यहां आकर परिजनों से माफी मांगनी चाहिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। “नीतीश कुमार को यहाँ आकर उमाशंकर जी और इंदु जी से उनकी बेटी छीन लेने के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए” यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने मीडियाकर्मियों से मृतक सुप्रिया के करनौती स्थित आवास पर कही।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लड़कियाँ तब तक सुरक्षित हैं जब तक उनकी बारी न आ जाए बिहार में सुशासन नहीं दु:शासन है. 14 वर्षीय सुप्रिया हत्याकांड जंगलराज पार्ट 2 का उदाहरण है जिसने कथित सुशासन के चेहरे से नकाब हटा दिया है. नीतीश कुमार के राज में कानून व्ययस्था एक मज़ाक बनकर रह गया है. बिहार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ महज नारा बनकर रह गया है. बेटी बचाओ नारा को चेतावनी बना दिया है. 14 वर्षीय बच्ची जो पढ़ने जा रही थी उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है और अब तक उसपर ठोस कारवाई भी नहीं की गई है. 72 घण्टे के बाद भी अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं मिली है।

प्लुरल्स पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और मोरवा से प्रत्याशी रहे उमाशंकर ठाकुर की सुपुत्री सुप्रिया सुमन की स्तब्धकारी हत्या के बाद करनौती स्थित आवास पर पार्टी प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी, जनरल सेक्रेटरी अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश कुमार, बिहार राज्य प्रदेश अध्यक्ष अलका सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल्ला जमाल, प्रदेश प्रवक्ता कुमार कन्हैया, राघवेंद्र शरण, महनार विधानसभा से पार्टी के पूर्व उम्मीदवार रजनीश पासवान, पटना जिलाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष ललित, समस्तीपुर नगर अध्यक्ष आदित्य विनय, नवादा जिलाध्यक्ष ईशान, प्रशांत, अनु विवेक, प्रशांत, मधुबनी नगर अध्यक्ष नवीन, रमण, पूर्व उम्मीदवार साल्वी सलोनी सहित राज्य भर से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता दुख बाँटने पहुंचे थे और शोक की इस घड़ी में उपस्थित थे।

Share This Article