NEWS PR डेस्क। बिहार चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ ही एक और नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. ये नाम है गायघाट से लोजपा की उम्मीदवार कोमल सिंह का. कोमल सिंह मुजफ्फरपुर जिले के सबसे कम उम्र की (27 साल) और सबसे अधिक पढ़ी लिखी उम्मीदवार है. इन्होंने एमबीए की डिग्री ले रखी है. इतना ही नहीं अगर संपत्ति की बात करे तो लोजपा के सभी छह उम्मीदवार में सबसे धनी भी है.
जानकारी के अनुसार इनकी वार्षिक आय 7.94 करोड़ है. बैंक में 50 लाख, नकद 1.79 लाख रुपये है. इनके ऊपर 30 लाख का लोन है. शेयर मार्केट में भी अच्छा रुपया निवेश है. ये प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, आय का स्त्रोत वेतन, बैंक से ब्याज व जमीन का किराया है.
आपको बता दें कि कोमल सिंह की मां वर्तमान में लोजपा से सांसद हैं. वीणा देवी 2019 में लोजपा के टिकट से वैशाली लोकसभा में राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था. वहीं कोमल सिंह के चुनाव लड़ने से गायघाट का सीट जिले का हॉटसीट हो गया है.
बता दें कि कोमल के पिता दिनेश सिंह जदयू से एमएलसी हैं. वहीं इस सीट पर 2010 से वीणा देवी का कब्जा रहा है. इस बार कोमल का मुकाबला महेश्वर यादव से होगा.