EXCLUSIVE पुलिस गस्ती पर उठा सवाल, लहूलुहान हालात में सड़क पर मिला युवक, जाँच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विद्यापति भवन रोड में लहूलुहान हालात में सड़क पर युवक के गिरे हुए मिलने से हड़कंप मच गया है। इसकी पुरी तस्वीर CCTV फुटेज में लहुलुहान स्थिति गिरते हुए कैमरे में कैद हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस घायल युवक को पीएमसीएच अस्पताल पहुचाया गया है। हालांकि लहूलुहान युवक की पहचान बबलू कुमार के नाम से हुई है, जो की चीना कोठी का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बोतल चुनने को लेकर झगड़ा करने लगे थे जिसका विरोध बबलू ने किया था, विरोध करने पर धारदार हथियार से दूसरे युवक ने हमला कर घायल कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article