NEWSPR डेस्क। बिहार की सियासत के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित दूसरे नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। साथ ही उनके बताये रास्ते पर चलने का भी संकल्प लिया।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि लोग भ्रम के शिकार हैं कि राजद से उनका मोहभंग हो गया था। उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद का राजद से मोहभंग नहीं हुआ था, वह तपस्वी थे और उनको शायद अनुभव हो गया था कि उनका अंत समय आ गया है और वह अब राजद का साथ नहीं दे पाएंगे इसलिए ऐसा ही उन्होंने लालू प्रसाद को चिट्ठी में भी लिखी थी । लोगों का सिर्फ दुष्प्रचार ही था क्योंकि रघुवंश प्रसाद सिंह कभी भी राजद और समाजवादी आंदोलन से अलग नहीं हुए थे। आज भी राजद उनके बताए रास्ते पर चल रहा है और गरीबों की लड़ाई को लड़ रहा है।
लालू ने सोमवार को ट्वीट कर अपने साथी रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ब्रह्म बाबा संघर्ष के दौर सहयोगी थे। लालू यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि रघुवंश प्रसाद ऐसे नेता थे जो किसानों की नब्ज समझते थे। वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर रघुवंश प्रसाद सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।