भारत चीन विवाद को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावार है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर तीखा हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं.’ बता दें आपको कि लद्दाख में LAC पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफइन दिनों हमलावर हैं। राहुल गांधी सैनिकों की शहादतों को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दियारा क्षेत्र में हुई बड़ी घटना, गंगा नदी में डूबे 7 बच्चे, दो की हुई मौत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं.’। इससे पहले राहुल गांधी ने गलवान में हिंसक झड़प के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद दिए बयान पर भी सवाल खड़ा किया था। असल में, पीएम मोदी ने कहा था न तो कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।