राय बरेली मार्डर्न रेल कोच फैक्ट्री के जीएम प्रशांत कुमार मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे। जहां रेलवे स्टेशन पर जमालपुर रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक बी पी वर्णवाल की अगुवाई में रेल इंजन कारखाना पहुंच वहां चल रहे क्रियाकलापों का बारिकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बैगन शॉप, हेरिटेज, सीटीआरबी सेक्शन, डीवी सेक्शन, डब्ल्यू आर एस 2, 140 टन क्रेन, टावर कार सहित अन्य शॉपो में चल रहे कामकाज का जायजा लिया। कहा कि भारतीय रेल में जमालपुर रेल इंजन कारखाना का महत्वपूर्ण योगदान है। यहां विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए लगातार वर्कलोड बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मुंगेर आधुनिक भारत का सबसे मॉडल हाईटेक कारखाना के श्रेणी में जमालपुर कारखाने का नाम लिया जाता था ।
एशिया के पहले कारखाना की उपलब्धि यह रही है कि यह अपने गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया है ।यही कारण है कि कारखाना में विश्व प्रसिद्ध 140 टन डीजल हाइड्रोलिक क्रेन हो या फिर वैगन निर्माण से लेकर मरम्मत करने में एक रिकॉर्ड कायम किया है।इसलिए कारखाना का भविष्य अच्छा है। कुशल नेतृत्व में कारखाना आगे बढ़ रहा है । साथ ही बताया कि शुरुआत में तो राय बरेली कोच फैक्ट्री भी चुनौतियों से भरी थी। इंफ्रास्ट्रक्चर तक नहीं था। एमसीएफ के जरिए लोगों को कौशल विकास करके हजारों फिटर, टेक्नीशियन, वेल्डर को ट्रेंड किया। इससे फायदा यह हुआ की अब दीनदयालु, स्लीपर और वातानुकूलित कोच के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद थे।