NEWSPR डेस्क। कटिहार में अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की नेतृत्व में शहर के कोरियाटोली में शराब की खेप रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल था। डीएम और एसपी ने शराब की खेप रखे जाने की सूचना को लेकर महिला पुलिस के सहयोग से कोरिया टोली से ताड़ी, नगद सहित एक बैग बरामद किया गया। देर शाम आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। कई घरों की तलाशी ली गई।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट