NEWSPR डेस्क। आरा के जेल में छापेमारी की गई। होली और MLC चुनाव को लेकर ये कार्रवाई की गई। पुलिस मुख्यालय और कारा महानिरीक्षक के आदेश पर रेड किया गया। छापेमारी के दौरान जेल में हड़कंप का माहौल देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि आरा जेल में डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान एडीएम, एसपी सहित कई पदाधिकारी एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। फिलहाल छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट