पटना: बहुचर्चित बेऊर केंद्रीय जेल में नए जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा की अगुवाई में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जेल में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और अवैध सामग्री की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान जेल प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब कुख्यात अपराधी रवि गोप के वार्ड से चार स्मार्टफोन और दो मोबाइल चार्जर बरामद किए गए।बताया जा रहा है कि ये मोबाइल फोन किसी साजिश के तहत जेल के अंदर लाए गए थे, जिनका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के संचालन और बाहरी दुनिया से संपर्क बनाए रखने के लिए किया जा रहा था। जेल अधिकारियों को शक है कि इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल रंगदारी मांगने, अपराध की साजिश रचने और आपराधिक नेटवर्क को संचालित करने में हो सकता है।
छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने पूरे वार्ड की बारीकी से तलाशी ली और सभी संदिग्ध सामानों को जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार बरामद मोबाइल फोन और चार्जर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि इनमें क्या-क्या डेटा है और किन लोगों से संपर्क किया गया था।