NEWSPR /DESK : धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को 9 कारोबारियों के दफ्तरों और आवासों में सर्च अभियान चलाया। ये अभियान हवाला कारोबार के तहत पैसों का ट्रांजेक्शन किए जाने को लेकर चलाया गया। पुलिस मुख्यालय से दी गई सूचना और एसएसपी के आदेश पर सिटी सेंटर, बैंकमोड़ गुरुद्वारा के सामने, वासेपुर, बरवाअड्डा, कतरास, गोविंदपुर व झरिया में छापेमारी की गई। इन चिह्नित जगहों पर कारोबारियों के ठिकानों की तलाशी हुई। इस छानबीन में मुख्य रूप से कोयला, जमीन, बालू, आउटसोर्सिंग, ट्रांसपोर्टिंग और मछली कारोबारी निशाने पर रहे। पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।
विधायक के करीबी कारोबारियों पर भी शिकंजा
सर्च अभियान का जिम्मा संबंधित थानेदारों को सौंपा गया था। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता और वासेपुर के रशीद महाजन के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। पुलिस ने कारोबारियों के कागजात जब्त कर लिए हैं। इन कागजातों की छानबीन की जाएगी ताकि स्पष्ट किया जा सके कि ये व्यवसायी हवाला के धंधे का हिस्स हैं या नहीं।