NEWSPR डेस्क। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। हाजीपुर के लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के कई ठिकानों पर निगरानी की टीम ने रेड मारा है। पटना, मोतिहारी और वैशाली के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। पटना के दीघा क्षेत्र के महावीर कॉलोनी स्थित आवास से बोरी में भरे रुपये मिले हैं। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ से अधिक राशि केवल बोरी से जब्त की गई है।
बोरी में इतनी संख्या में नोट बरामद किया गया है कि उसे गिनने के लिये मशीन मंगवाया गया है। अभी नोटों की गिनती की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी विभाग को इस बात की सूचना थी कि अधिकारी दीपक कुमार ने अवैध तरीके से काफी धन उगाया है। अधिकारी हाजीपुर से पहले कैमूर में पदस्थापित रहे। वहां मजिस्ट्रेट के रुप में चेकपोस्ट पर भी ड्यूटी की। इस दौरान जमकर पैसों की उगाही की गई।