NEWSPR डेस्क। बिहार के आरा मंडल कारा में आज डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जहां छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और जेल प्रशासन के द्वारा मंगलकारा के प्रत्येक कैदी वार्ड का सघन चेकिंग किया गया। हालांकि तलाशी के दौरान जेल के अंदर से कुछ भी ऐसी आपत्तिजनक चीजे बरामद नहीं हुई है।
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा और प्रभारी एसपी स्वप्निल मेश्राम सहित सदर एसडीओ ज्योति सहदेव और एएसपी हिमांशु कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने जेल के अंदर और बाहरी सुरक्षा को लेकर करीब 3 घंटे तक छापेमारी की। वही अधिकारियों द्वारा छापेमारी की खबर मिलते ही जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया और उनके बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मंडलकारा में छापेमारी को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि यह एक रूटीन के तहत छापेमारी किया गया है और और सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी ऑडिट सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की गई।
आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट