मुंगेर में अवैध पटाखा बिक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी, 630 कार्टन पटाखे जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर से बड़ी खबर जहां अवैध पटाखों को लेकर छापेमारी की गई । भागलपुर और गोपालगंज में पटाखे धमाके के बाद मुंगेर प्रशासन अलर्ट पर है। देर रात एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में ललन पटवा के बंद घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में लगभग 3  ट्रक पटाखे जो अवैध तरीके से छुपा कर रखे गए थे। उन्हें एसडीपीओ और एसडीओ ने बरामद कर लिया है। छापेमारी अभी भी चल ही रही है। कितना पटाखा रखा हुआ है,पटाखे कहां से आए हैं और  क्या पटाखे का लाइसेंस है इन सब के बारे में जानकारी ली जा रही है।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचकर इलाके को घेर लिया है। छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने कहा कि अभी छापेमारी चल ही रही है। भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है। छापेमारी अभी चलेगी। कई कमरों की तलाशी ली जा रही है। आधा दर्जन से अधिक कमरों में रखे 630 कार्टन में भरकर रखें पटाखे बरामद हो रहे हैं। साथ ही बताया की जिले में पटाखे भंडारण करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है, तो इस स्थिति में इतने पटाखे कहां से आए।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article