NEWSPR डेस्क। दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड के पुल नं 16 पर बाढ़ के पानी का दबाब बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। यह निर्णय यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते लिया गया है।
बता दें कि नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। जिसका सीधा असर उत्तर बिहार के कई जिलों समेत ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर बागमती नदी की बाढ़ का पानी हायाघाट और थलवारा स्टेशनों के बीच मुंडा पुल संख्या 16 पर खतरे के निशान तक पहुंच रहा है। जिसको देखते हुए ट्रेनो का परिचालन रद्द और बदलाव किया गया है।
पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने 7 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए रूट को डायवर्ट भी किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित झा के मुताबिक बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। साथ ही पानी पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। मौसम विभाग के साथ तालमेल बनाया गया है. साथ ही मीटर गेट के स्थान पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गया है।
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जयनगर-भागलपुर, दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर समेत 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनके अलावा दरभंगा-मैसूर, दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल और दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेनों का मार्ग बदल कर सीतामढ़ी के रास्ते कर दिया गया है।
दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट