NEWSPR डेस्क। न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में सोमवार को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन स्कीम की पुनः बहाली की मांग को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ यूनियन के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा के संयुक्त सचिव शिवाकांत प्रदीप ने की।
बैठक के दौरान कर्मचारियों के हित में विभिन्न मांगो पर चर्चा की गई। इस दौरान केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने पर विशेष बल दिया। साथ ही कर्मचारी के पदोन्नति, आवास, स्वास्थ्य आदि के बारे में चर्चा करते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों के बकाए भत्ते का यथाशीघ्र भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने सभी को संगठन की मजबूती के लिए एक जुट होकर संघर्ष हेतु तैयार करने का निर्देश दिया।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट