त्योहारों पर रेलवे की सौगात, बिहार में चलीं दो पूजा स्पेशल ट्रेनें

Jyoti Sinha

देशभर में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। पूर्व मध्य रेल ने बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है। 25 अगस्त से 29 नवंबर तक रविवार छोड़कर हर दिन दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। यानी आज से ही इन ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है।

बक्सर–किऊल पूजा स्पेशल (03208/03207)
बक्सर से सुबह 05:40 बजे खुलने वाली ट्रेन आरा, पटना, बख्तियारपुर और मोकामा होते हुए 11:35 बजे किऊल पहुंचेगी। वहीं वापसी में दोपहर 14:40 बजे किऊल से रवाना होकर रात 20:35 बजे बक्सर पहुंचेगी।

दानापुर–झाझा पूजा स्पेशल (03209/03210)
सुबह 04:00 बजे झाझा से खुलने वाली ट्रेन किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए 08:40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में शाम 17:25 बजे दानापुर से रवाना होकर रात 22:00 बजे झाझा पहुंचेगी।

त्योहारों में प्रवासियों को मिलेगी राहत
रेलवे ने जानकारी दी है कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अनुरोध पर बिहार को यह विशेष सुविधा दी गई है। इस बार त्योहारी सीजन में 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे लाखों प्रवासी अपने घर आसानी से लौट सकेंगे।

हर साल दीपावली और छठ के दौरान बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण स्पेशल ट्रेनों की ज़रूरत महसूस की जाती थी। इस बार दो महीने तक लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से लोगों की यात्रा और भी आसान और आरामदायक हो जाएगी।

Share This Article