त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे का तोहफ़ा, स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Jyoti Sinha

भारतीय जीवन में रेलगाड़ी सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि परिवार से मिलने-जुड़ने की भावनाओं का सेतु है। खासकर त्योहारों के मौसम में जब हर कोई अपने घर पहुंचने की हड़बड़ी में होता है, तब टिकट खिड़कियों पर लगी लंबी कतारें अक्सर निराशा में बदल जाती हैं। लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई है। रेलवे ने त्योहारों और लगातार छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है—कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन और उनकी अवधि बढ़ाने का निर्णय

धनबाद, गया और मुजफ्फरपुर को बड़ी राहत
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी घोषणा के अनुसार धनबाद, गया, मुजफ्फरपुर, राजगीर समेत कई शहरों से चलने वाली विशेष ट्रेनों की अवधि नवंबर-दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसका लाभ दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर घर लौटने वाले लाखों यात्रियों को मिलेगा। अब कंफर्म टिकट के साथ आरामदायक सफर करना संभव होगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी विशेष रूप से

  • 02832 भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल और 02831 धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी।
  • 03309 धनबाद–जम्मूतवी स्पेशल और 03310 जम्मूतवी–धनबाद स्पेशल हफ्ते के तय दिनों में उपलब्ध रहेंगी।
  • 03697 गया–दिल्ली स्पेशल और 03698 दिल्ली–गया स्पेशल सप्ताह में छह दिन चलेंगी।
  • आनंद विहार से गया के बीच भी विशेष गाड़ियों का संचालन होगा।
  • धार्मिक यात्रियों के लिए 03223 राजगीर–हरिद्वार स्पेशल और 03224 हरिद्वार–राजगीर स्पेशल चलाई जाएंगी।

यात्रियों के लिए बड़ी राहत
इन विशेष गाड़ियों से न केवल कामकाजी लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि पर्व-त्योहारों पर घर लौटने की बेचैनी भी अब मुस्कान में बदल जाएगी। दिवाली पर घर लौटते लोग हों, छठ घाट की ओर जाती महिलाएं या दशहरे की छुट्टियों में गांव पहुंचने वाले कामगार—सभी को इन गाड़ियों से बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे बना जनजीवन का साथी
रेलवे की यह पहल केवल ट्रेनों का संचालन नहीं है, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कनों को समझने का प्रयास है। इस कदम से यात्रियों को भीड़ और अव्यवस्था से निजात मिलेगी और सुरक्षित, सुविधाजनक यात्रा की गारंटी भी।

त्योहारों में लोगों को जोड़ने वाली डोर को और मजबूत करने का काम रेलवे कर रहा है। यह सिर्फ विभाग नहीं, बल्कि भारतीय जनजीवन का संवेदनशील हमसफ़र है।

Share This Article