छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ के बीच रेलवे का बड़ा कदम – मुंबई से बिहार के लिए 77 स्पेशल ट्रेनें शुरू

Jyoti Sinha

छठ महापर्व के अवसर पर बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। अगले तीन दिनों में कुल 77 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से घर लौटने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। यह फैसला यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।सेंट्रल रेलवे के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में 30 नवंबर 2025 तक कुल 1,998 दीवाली स्पेशल ट्रिप्स (आरक्षित और अनारक्षित) चलाई जाएंगी।

इनमें से 600 से अधिक ट्रेनें मुंबई क्षेत्र से शुरू होंगी, ताकि बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों तक यात्रा सुगम हो सके।मुंबई डिवीजन से 24 विशेष ट्रेनेंइन 77 विशेष ट्रेनों में से 24 ट्रेनें केवल मुंबई डिवीजन से चलेंगी।मुंबई से पहले से चल रही 100 नियमित ट्रेनों के अलावा प्रतिदिन 8 से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।आज गोरखपुर और वाराणसी के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें रवाना होंगी, जबकि 26 अक्टूबर को 24 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।दादर–गोरखपुर, दादर–बलिया, और नागपुर–मडगांव जैसी लोकप्रिय रूटों पर ट्रेनें पहले से संचालन में हैं।वर्तमान में सेंट्रल रेलवे रोज़ाना 15 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो बिहार के लिए चलने वाली 22 नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम-

रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशाल वेटिंग और होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं।सीएसएमटी (CSMT) स्टेशन पर 1,200 वर्ग मीटर का वेटिंग एरिया, जहाँ 1,500 यात्री सामान सहित रुक सकते हैं।एलटीटी (LTT) पर 10,000 वर्ग मीटर का बड़ा होल्डिंग एरिया, जिसमें 10,000 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म आवंटन पहले से तय कर दिए हैं और एक ही आइलैंड प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेनें एक साथ खड़ी नहीं की जा रही हैं।यात्रियों को दिशा-निर्देश देने के लिए निरंतर घोषणाएं और बोर्डिंग कतारें बनाई जा रही हैं।

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती-

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं —CSMT पर 90,LTT पर 70,दादर पर 47,और कल्याण पर 66 अतिरिक्त कर्मी ड्यूटी पर हैं।इसके अलावा, बिहार जाने वाली ट्रेनों में 60 रेलवे कर्मियों की एस्कॉर्ट टीम भी लगाई गई है।साथ ही, रेलवे ने पानी, शौचालय और सफाई व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Share This Article