नवरात्रि में बिहार में बारिश का अलर्ट: आंधी-तूफान और ठनका गिरने की संभावना

Jyoti Sinha

बिहार में नवरात्रि के दौरान बारिश और तूफानी हवाओं का दौर जारी रह सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना भी जताई गई है।

बारिश की संभावना वाले जिले
मौसम केंद्र के अनुसार, अलर्ट वाले जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल हैं। इन जिलों में 28 सितंबर तक औसत दर्जे की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय और नालंदा में तेज बारिश, झमाझम बारिश और तेज हवाओं का चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात (थंडका) की संभावना भी है।

तात्कालिक चेतावनी
पटना मौसम केंद्र ने पटना, आरा और अरवल जिलों के लिए अगले 3 घंटे के दौरान तेज बारिश, गरज और वज्रपात की चेतावनी दी है। इन जिलों में हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।

मॉनसून वापसी और लो-प्रेशर सिस्टम
देश के कई हिस्सों से मॉनसून लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी और म्यांमार-बांग्लादेश तटवर्ती क्षेत्र में 25 सितंबर के आसपास एक नया लो-प्रेशर एरिया विकसित होने की संभावना है। यदि यह सिस्टम मजबूत होता है, तो इसका सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा और आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

Share This Article