ठनका गिरने से एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत रिंकू कीं डोली उठने से पहले उठी अर्थी

Patna Desk

NEWS PR DESK- बिहार में लगातार बेमौसम बारिश के कारण जान माल की छाती तो हो ही रही है वहीं इसी बीच ठनका गिरने से बिहार में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अरवल में ठंडक गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है अरवल से शादीपुर से खबर निकलकर सामने आ रही है जहां ठनका गिरने से की परिवार के तीन लोगों के जलने से मौत हो गई है।

बताया जा रहा है की बारिश होने के कारण मां पिता और बेटी खेत में गए हुए थे गेहूं को हटाने के लिए उसी दरमियान मौसम खराब हो गया और तीनों बारिश से बचने के लिए पुआल में जाति पर अचानक ठंडका पुआल पर गिर गया और पुआल सूखा हुआ था जिसके कारण तीनों जल गए और मौके पर ही मौत हो गए।

वीडियो में साफतोड़ से देखा जा सकता है कि किस तरह पुआः में लेते हुए तीनों का सब दिख रहा है रिंकू की डोली उठने से पहले ही उसके घर से अर्थी उठ गई घर में चल रही थी शादी की तैयारी।

Share This Article