पटनाः बिहार सरकार के मंत्री के आवास में भी बारिश का पानी घुस गया है। जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। बता दें कि सरकार लगातार दावे करती रही है कि इस बार राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन मानसून की पहली बारिश के बाद ही पटना में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर लोगों को एक बार फिर से जलजमाव की समस्या का डर सताने लगा है।
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना के घायल पीड़ितों की बेहिचक करें मदद, पुलिस जबरन नहीं बना सकती गवाह- परिवहन सचिव
बता दें कि राजधानी पटना सहित बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश रविवार को भी जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के पटना स्थित बंगले में बारिश का पानी घुस गया है। आवास में पानी घुस जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिस रास्ते से होकर पानी निकलता था, वह किसी कारण बंद हो गया है। जैसे ही उसे ठीक कर दिया जाएग, घर में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा।